Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायरमेंट होम में लगी भीषण आग, बोस्निया एंड हर्जेगोविना में 10 लोगों की मौत और 20 घायल

बोस्निया एंड हर्जेगोविना के रिटायरमेंट होम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 05, 2025

Retirement Home fire in Bosnia and Herzegovina

Retirement Home fire in Bosnia and Herzegovina (Photo - TRT World Now on social media)

बोस्निया एंड हर्जेगोविना (Bosnia and Herzegovina) में मंगलवार की रात को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। तुज़ला (Tuzla) शहर के एक रिटायरमेंट होम में रात को भीषण आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट होम की सातवीं मंज़िल पर अचानक से आग लग गई। रिटायरमेंट होम में ज़्यादातर लोग बुज़ुर्ग थे, जिसकी वजह से उन्हें बाहर निकलने में भी दिक्कत हुई।

10 लोगों की मौत

बोस्निया एंड हर्जेगोविना के तुज़ला शहर में मंगलवार की रात को रिटायरमेंट होम में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रिटायरमेंट होम के निवासी और कर्मचारी थे।

20 लोग घायल

इस हादसे में 20 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में रिटायरमेंट होम के निवासी और कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, फायरफाइटर्स और चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें पहले घटनास्थल पर ही फर्स्ट एड दिया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग पर काबू पाने में लगा एक घंटा

आग लगने की खबर मिलते ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं और फायरफाइटर्स आग को बुझाने में जुट गए। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने में एक घंटा लगा।

मामले की जांच शुरू

बोस्निया एंड हर्जेगोविना के तुज़ला शहर के रिटायरमेंट होम में आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।