24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू डॉग का कमाल, लुटेरों से मालिक को बचाया

पालतू डॉग्स कई बार अपने मालिकों को बचाने के लिए बदमाशों से भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू डॉग अपने मालिक को बचाने के लिए लुटेरों से भिड़ जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jan 24, 2026

Man saved from robbery by pet dog

Man saved from robbery by pet dog

पालतू डॉग्स को उनकी वफादारी के लिए जाना जाता है। ये न सिर्फ अपने मालिकों से गहरा जुड़ाव रखते हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा के लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं। कई बार पालतू डॉग्स अपनी बहादुरी से ऐसी मिसाल पेश करते हैं, जो लोगों को हैरान कर देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ एक वफादार डॉग ने अपने मालिक को लुटेरों से बचा लिया।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक शख्स अपने पालतू डॉग को सड़क किनारे फुटपाथ पर टहला रहा होता है। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग वहां से गुजरते हैं, फिर कुछ दूर जाकर बाइक मोड़कर वापस लौट आते हैं। यह सब देखकर शख्स सतर्क हो जाता है।

लुटेरों पर झपटा पालतू डॉग

जैसे ही बाइक सवार दोनों लोग उस शख्स के पास आकर रुकते हैं, पीछे बैठा लुटेरा उतरकर उसे लूटने की कोशिश करता है। तभी पालतू डॉग अचानक बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे पर झपट पड़ता है। डॉग के आक्रामक तेवर देखकर लुटेरा घबरा जाता है और तुरंत बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ वहां से फरार हो जाता है।

डॉग की बहादुरी ने बचाई जान और संपत्ति

इस तरह पालतू डॉग ने अपनी बहादुरी और वफादारी से अपने मालिक को लुटने से बचा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग डॉग की हिम्मत और मालिक के प्रति उसकी निष्ठा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।