Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया जिम्मा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा में पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमला सरदार खेहरा के साथ उनकी नजदीकियों को चेतावनी देने के लिए किया गया। साथ ही दूसरे सिंगर्स को चेतावनी दी है कि जो भी सरदार खेहरा से रिश्ता रखेगा, उसे गंभीर नुकसान झेलना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Oct 29, 2025

पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग (X/ANI)

कनाडा में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई थी और इसका कारण सरदार खेहरा है। गोल्डी ढिल्लों ने चेतावनी दी, “जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या रिश्ता रखेगा, वह खुद अपने नुकसान का जिम्मेदार होगा। हम सरदार खेहरा को भारी नुकसान पहुंचाते रहेंगे।”

सरदार खेहरा से नजदीकियों की वजह से हुई फायरिंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने साफ किया कि चन्नी नट्टन से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। फायरिंग का मकसद सिर्फ उन्हें चेतावनी देना था, क्योंकि वे सरदार खेहरा से नजदीकियां बढ़ा रहे थे। गैंग का मुख्य लक्ष्य सरदार खेहरा को निशाना बनाना है।

अन्य सिंगर्स को सख्त चेतावनी

गैंग ने सभी पंजाबी कलाकारों को कड़ी चेतावनी दी है कि सरदार खेहरा के साथ किसी भी तरह का संबंध या सहयोग रखने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

हाल ही में गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन लोगों महिंदर सरन दिलाना, राहुल रिनाऊ और विक्की पहलवान ने कनाडा में एक व्यक्ति पर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने कहा, “हमने कनाडा में तेज़ी कहलों पर गोली चलाई। उसे पेट में गोली लगी है। अगर वह समझ जाए तो ठीक, वरना अगली बार उसे खत्म कर देंगे।”