
Elon Musk (Photo - Washington Post)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence - AI) के समर्थक माने जाते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी खुद की एआई कंपनी एक्स-एआई (xAI) भी शुरू की। इस कंपनी के तहत उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X), जिसका पहले नाम ट्विटर (Twitter) था, पर एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) लॉन्च किया था, जो काफी जल्दी ही पॉपुलर भी हो गया। अब मस्क की कंपनी एक्स-एआई ने विकिपीडिया (Wikipedia) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में एक नई सर्विस लॉन्च की है।
मस्क की कंपनी एक्स-एआई ने विकिपीडिया के प्रतिद्वंद्वी के रूप में एआई -पावर्ड 'ग्रोकपीडिया' (Grokpedia) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म मस्क के ग्रोक मॉडल पर आधारित है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर उपलब्ध है। ग्रोकपीडिया के शुरुआती संस्करण में 8 लाख से ज़्यादा एंट्रीज़ हैं, जिसे मस्क ने सिर्फ शुरुआत बताया है। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में आने वाला वर्ज़न 1.0 वर्तमान वर्जन 0.1 से 10 गुना बेहतर होगा और उनकी राय में यह अभी भी विकिपीडिया से बेहतर है। मस्क का मानना है कि ग्रोकपीडिया, एआई के माध्यम से जानकारी को ज़्यादा सटीक और व्यक्तिगत तरीके से प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखता है, जिससे गलत जानकारी की संभावना कम हो। इसके साथ ही ग्रोकपीडिया पूरी तरह से ओपनसोर्स है।
इसी बीच मस्क ने टेस्ला (Tesla) सीईओ पद छोड़ने की चेतावनी भी दे दी है। कंपनी की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोम (Robyn Denholm) ने चेतावनी दी कि अगर शेयरधारक छह नवंबर को कंपनी की सालाना बैठक में मस्क के प्रस्तावित 1 ट्रिलियन डॉलर्स के वेतन पैकेज को स्वीकार नहीं करते हैं, तो मस्क कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
Published on:
29 Oct 2025 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग

