Central African Republic News in Hindi : मध्य अफ़्रीकी गणराज्य ( Central African Republic) के बांगुई (Bangui ) में मपोको नदी ( Mapoko River) के ऊपर एक अंतिम संस्कार के लिए 300 से अधिक लोगों को ले जा रही लकड़ी की नौका (The wooden Ferry )डूबने से 58 लोगों की मौत हो गई।
Central African Republic News in Hindi : जानकारी के अनुसार जब नाव जा रही थी तो अचानक वह बहने लगी। स्थानीय नाविकों (Boat pilots) और मछुआरों (Fishermen) ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी और आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने से पहले पीड़ितों को बचाया और नदी से शव (Bodies) एकत्र कीं।
World News In Hindi : बचाव कार्य में शामिल एक मछुआरे एड्रियन मोसामो (Adrien Mossamo) ने कहा कि सेना के आने का इंतजार करते समय कम से कम 20 शव मिले थे (58 people died due to The wooden ferry sinking )। उन्होंने कहा कि "यह एक भयानक दिन है।
Central African Republic Boat Accident : बांगुई यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर (Bangui University Hospital Center) के अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे सेना ने तलाशी का काम अपने हाथ में लिया है, वैसे—वैसे मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौतों की सही संख्या फिलहाल अज्ञात है और सरकार (Government) ने कोई टिप्पणी नहीं की है। नागरिक समाज समूहों और स्थानीय राजनीतिक दलों (Political parties) ने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) में संवेदना व्यक्त की और डूबने की जांच का आह्वान किया।
Published on:
21 Apr 2024 10:36 am