रूस के कैमचटका में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए…रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी(8.8 Magnitude) गई…यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप समंदर के नीचे आया है, जिसके बाद सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है…रूस के साथ-साथ जापान(Japan Earthquake Tsunami Alert) और अमेरिका(America) के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमारतों के भीतर जबरदस्त झटके और नुकसान की तस्वीरें(Russia Earthquake Video) सामने आई…