Udaipur में सेवाश्रम पुलिया के पास स्थित एक होटल के गार्डन में एक कोबरा और उसके 18 सपोले मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार होटल के बाहर गार्डन में काफी समय से कबाड़ एकत्र हो रखा था। इस कबाड़ को जब हटाया तो कोबरा और उसका परिवार नजर आया। फन फैलाए एक साथ इतने सांपों को देख होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर की टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने बताया कि होटल में एक कोबरा और 18 सपोले मिले। टीम ने सभी सांपों का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा। गनीमत रही कि कोबरा ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
Udaipur के होटल के गार्डन से निकले एक साथ 19 Cobra सांप ! रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े Video