उदयपुर। ऋषभदेव थाना पुलिस की हिरासत में सर्राफा व्यवसायी की मौत के बाद शुरू हुआ हंगामा दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। हंगामे और प्रदर्शन के बीच मामले में एसपी ने एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इधर, मंगलवार दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। ऐहतियातन ऋषभदेव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एसपी योगेश गोयल ने ऋषभदेव थाने के एएसआई सुखलाल मीणा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश मीणा और महेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। जिन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, उस पर एक अलग रिपोर्ट मिली है। जिसकी एएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। मामले में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ऋषभदेव थाना क्षेत्र के थाणा गांव में पिछले दिनों चोरी हुई थी। इसका खुलासा हाल ही में पकड़ी गई गुजरात की सिकलीगर गैंग से हुआ था। गैंग के बदमाशों ने पूछताछ में चोरी का माल बेचने की जानकारी दी। ऐसे में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में सोमवार को बिछीवाड़ा डूंगरपुर के सर्राफा व्यवसायी सुरेश मल पांचाल को हिरासत में लिया। ऋषभदेव थाने में सोमवार शाम को व्यवसायी की तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।
व्यवसायी की मौत की सूचना मिलते ही बिछीवाड़ा से परिजन और समाजजन ऋषभदेव पहुंचे। पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अस्पताल और थाने के बाहर विरोध किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। ऋषभदेव में पंचाल समाज के नोहरे में बैठक हुई, जिसमें एएसपी हेडक्वार्टर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल, एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे। परिजन और समाजजन मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए।
Published on:
05 Aug 2025 08:39 pm