6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

टोंक

Bisalpur Dam बीसलपुर बांध ने कई रेकॉर्ड तोड़े, इस साल फिर नए record की तैयारी !

Bisalpur Dam बीसलपुर बांध ने कई रेकॉर्ड तोड़े, इस साल फिर नए record की तैयारी !

बीसलपुर बांध बनने से लेकर अब तक आठवीं बार छलक रहा है। बांध के गेट संख्या 9 से बनास नदी में मंगलवार तक 1505 क्यूसेक पानी की निकासी लगातार जारी रही। बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध बनने के बाद पूर्व में दो बार रिकार्ड तोड़ चुका है। जिसमें पहला रिकार्ड 2016 में टूटा जब बांध से अब तक की सर्वाधिक पानी निकासी की गई।

2016 में बांध से 45 दिन तक पानी निकासी

2016 में बांध से 45 दिन तक पानी निकासी की गई थी। जिसमें 134.238 टीएमसी पानी छोड़ा गया था। जो बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता से चार गुना से भी अधिक है। वही दूसरा रिकार्ड 2019 के दौरान टूटा जब बांध बनने से लेकर अब तक सबसे अधिक गेट खोले गए। उस वक्त बांध के गेट संख्या 1 से 17 तक खोले गए थे और पानी की निकासी भी सबसे अधिक समय 64 दिन जारी रही थी। मगर फिर भी बांध से पानी की सार्वाधिक निकासी का 2016 का रिकार्ड नही टूट सका था। 2025 में इस बार पहली बार बांध जुलाई में छलका है। वही बांध से बीते चौदह दिन से पानी निकासी जारी है। साथ ही मानसून की अभी विदाई भी नही हुई है ऐसे में इस बार बीसलपुर बांध तीसरा रिकार्ड तोड़ने की सम्भावनाएं व्यक्त की जा रही है।

18 नंबर गेट आज तक कभी नहीं खुला

गौरतलब है कि बांध बनने के बाद से लेकर अब तक बांध के कुल 18 गेट कभी नहीं खुले है। अब तक गेट संख्या 1 से 17 तक ही खुले है। गेट संख्या 18 आज तक नही खुला है। वही बांध से जब जब भी पानी की निकासी शुरू की गई। सबसे पहले गेट संख्या 9 या फिर 10 को खोलकर की गई है। क्यों कि बांध में कुल 18 गेट है जो 14 × 15 मीटर साइज की लम्बाई चौड़ाई में बने हैं। जिसमें दोनों गेट बांध के मध्य में पड़ते है इसलिए शुरूआत में इन्हीं गेटों को खोलकर जल निकासी की शुरूआत की जाती रही है।
टोंक के बीसलपुर से बनवारी वर्मा की वर्मा की रिपोर्ट