4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Naresh Meena: समर्थकों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी को बताया राजनीति से प्रेरित, अब की यह मांग

झालावाड़ में स्कूल छत गिरने की घटना के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

टोंक

Santosh Trivedi

Aug 02, 2025

tonk naresh meena
Photo- Patrika

उनियारा। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलादी गांव में 25 जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत और 20 से अधिक के घायल होने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच नरेश मीणा जो जनक्रांति रैली निकाल रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही रैली स्थगित कर पीड़ितों से मिलने रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेथून-अकलेरा टोल प्लाजा पर ही रोक दिया।

बाद में वे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचे और शांतिपूर्ण धरने में शामिल हुए। नरेश मीणा के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की आपातकालीन सेवा में बाधा नहीं पहुंचाई, जबकि मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ व अन्य नेताओं की मौजूदगी से स्थिति तनावपूर्ण हुई।

पुलिस ने नरेश मीणा को बलपूर्वक हिरासत में लिया

इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा व उनके साथियों को बलपूर्वक हिरासत में लेकर एफआईआर संख्या 504/25 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में नरेश मीणा समर्थकों और ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम उनियारा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया गया और झूठे आरोपों की जांच की मांग की गई।

ज्ञापन में निम्न मांगें की गईं…

हादसे की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच, राज्य की सभी शैक्षणिक संस्थाओं की इमारतों की गुणवत्ता की व्यापक समीक्षा, मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 50 लाख रुपए का मुआवजा, पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, भाजपा नेताओं पर आपातकालीन सेवाओं में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए।

शांतिपूर्ण विरोध व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की जाए। ज्ञापन देने वालों में राहुल शर्मा, शिव नारायण मीणा, देशराज धारौला, मेघराज मीणा, मिठालाल मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रामधन, रामप्रसाद प्रधान मीणा, पीता राम मीणा सहित दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इससे पूर्व सभी लोग बस स्टैंड मंदिर परिसर में इकट्ठा होकर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे।