Surat Heavy Rain मूसलाधार बारिश और जलभराव के बीच गुजरात के सूरत में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे सड़कों पर चलना और वाहन चलाना दोनों ही मुश्किल हो गए हैं। वाहन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हुई बारिश की वजह से हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। इस भारी बारिश के कारण लोगों के लिए घर से बाहर निकलना तो दूर, घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया है। सड़कें, मोहल्ले और अपार्टमेंट सभी जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। निचले इलाकों में तो स्थिति और भी खराब हैं।
Surat Heavy Rain