राखी का त्योहार आते ही जयपुर की बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के जौहरी बाजार, बापू बाजार, राजापार्क, वैशाली नगर और पुरोहित जी का कटला जैसे फेमस मार्केट्स में राखियों की खरीदारी जोरों पर है। वहीं इस साल कई अलग-अलग तरह की राखियों की डिमांड ज्यादा है जिसमें भाई-भोजाई राखी से लेकर फैमिली पैक भी ट्रेंडिंग है।
अगर आप बजट में और खास राखियां खरीदना चाहते हैं तो पुरोहित जी का कटला सबसे बेस्ट जगह है। यहां 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां मिल रही है। जो कस्टमाइज्ड भी करवा सकते हैं। कुछ राखियां इको-फ्रेंडली भी है। ऐसे में जयपुर के इस मार्केट में आपको राखियों की अच्छी वेरायटी मिल जाएगी।
इस बार राखियों में भी ट्रेंड बदला है। मार्केट में इस बार परंपरागत राखियों के साथ-साथ इको-फ्रेंडली, बीज वाली राखियां और हैंडमेड राखियों की डिमांड ज्यादा है। जिसके साथ ही कस्टमाइज्ड राखियां भी खूब बिक रही हैं, जिनमें नाम, फोटो या भाइयों के लिए खास मैसेज छपवाया जा सकता है। व्यापारियों के अनुसार युथ में इस तरह की राखियों को लेकर खासा उत्साह है। बाजार में भाई-भाभी राखी सेट, किड्स स्पेशल कार्टून राखियां, और फैमिली पैक राखियों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया और डिजिटल का जमाना होने के कारण जो भाई-बहन मिल नहीं पा रहे वो डिजिटल राखी भिजवा रहे हैं। जिसमें ऑनलाइन राखी समेत मिठाई तिलक पहुंच जाता है। जिससे भाई वीडियो कॉल पर ही अपनी बहनों की भेजी राखी बांध लेते हैं।
कोटा की वैदेही ने बताया कि 'उसका भाई US में रहता है इसलिए इस बार ऑनलाइन राखी भेजकर डिजिटल रक्षाबंधन मनाऊंगी।'
Updated on:
06 Aug 2025 06:11 pm
Published on:
06 Aug 2025 04:58 pm