7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खास खबर

ranthambore tiger reserve गणेश मंदिर मार्ग पर फिर आया बाघ, मचा हड़कंप, वाहनों के पास से गुजरा

ranthambore tiger reserve गणेश मंदिर मार्ग पर फिर आया बाघ, मचा हड़कंप, वाहनों के पास से गुजरासवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों के लिए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के सामने अचानक एक बाघ के आ जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि सभी श्रद्धालु वाहनों में सवार थे लेकिन बावजूद इसके वे टाइगर को बीच रास्ते में देख सहम गए।

ranthambore tiger reserve गणेश मंदिर मार्ग पर फिर आया बाघ, मचा हड़कंप, वाहनों के पास से गुजरासवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों के लिए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के सामने अचानक एक बाघ के आ जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि सभी श्रद्धालु वाहनों में सवार थे लेकिन बावजूद इसके वे टाइगर को बीच रास्ते में देख सहम गए। कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। कुछ देर चहलकदमी करने के बाद बाघ टी-120 जंगल में चला गया। तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। हालांकि टाइगर की साइटिंग से लोग खुश भी काफी हुए लेकिन इस दौरान खौफ भी साफ नजर आया। खास बात ये रही कि बुधवार के चलते जोन एक से पांच तक पर्यटन के लिहाज से पूरी तरह बंद थे सिर्फ श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंचे।

ranthambore tiger reserve