5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सिवनी

Video: तबेले में चार घंटे चला रेस्क्यू, मिले दो कोबरा सांप और 35 अंडे

सर्पमित्र ने जंगल में छोड़ा

सिवनी. सांईनगर में शुक्रवार को पशुओं के तबेले में बने एक बिल में कोबरा के 35 अंडे पाए गए। सर्पमित्र प्रवीण तिवारी ने सभी अंडों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद अंडों से कोबरा के बच्चे बाहर निकले। जिनका रेस्क्यू कर डिब्बों में बंद करके सर्पमित्र ने जंगल में छोड़ा। हालांकि इस काम में सर्प मित्र को चार घंटे लगे। दरअसल सेंट्रल स्कूल के पीछे साईंनगर में शुक्रवार दोपहर एक घर के पास पांच फीट कोबरा दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना सर्पमित्र को दी। इसके बाद सर्पमित्र प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया। इसी दौरान एक और कोबरा पशुओं के तबेले में दिखाई दिया। सर्पमित्र ने उसका भी सकुशल रेस्क्यू किया। इसी दौरान उन्हें सांपों का एक बिल तबेले में दिखाई दिया। इसके बाद उसमें से एक के बाद एक 35 अंडे निकाले गए।