सिवनी. कुुरई थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर रूखड़ के पास शुक्रवार की दोपहर नशे में धुत कंटेनर चालक ने खड़ी जीप को टक्कर मार दी। इसभीषण सडक़ हादसे में जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक काफी दूर से ही कंटेनर को अनियंत्रित गति से चला रहा था। कंटेनर के पीछे चल रहे एक कार चालक ने पूरी घटना की लाइव वीडियो भी बनाई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।