Raipur: 3200 करोड़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी की। कांग्रेस (Congress) द्वारा किए गए इस प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस में भी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की स्वीकार्यता खत्म हो रही है। उपमुख्यमंत्री साव ने पूछा आखिर कब तक बघेल अपनी सरकार में हुए भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालने के लिए ऐसे काम करेंगे? प्रदेशवासियों का समय जाया करते रहेंगे? आर्थिक नुकसान करते रहेंगे? पहली बार देखा जा रहा है कि भ्रष्टाचारियों के पक्ष में आर्थिक नाकेबंदी करके आम जनता को सजा देने का षड्यंत्र किया गया। जनता का धन्यवाद कि इसे विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बाप को अपने बेटे पर गर्व होता है जब वो डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, उच्च अधिकारी बने, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रसिद्धि पाए, मगर किसी आर्थिक अपराध (Economic Crimes) में नाम शामिल होने में कोई बाप गर्व करे तो इसे आप या कहेंगे?
यह भी पढ़ें: बीएससी कृषि की रिक्त सीटें 12वीं के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी