Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 3 अगस्त को राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन (Raipur-Jabalpur Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़कर 6900 करोड़ रुपए पहुंचा है। अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों के लिए 1600 करोड़ से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है। इनमें से 5 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। सीएम साय ने कहा कि रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना (Rowghat Jagdalpur Rail Project) से बस्तर को सर्वांगीण विकास से जोड़ा जा सकेगा, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार। बता दें कि रायपुर में आयोजित समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, रायपुर डीआरएम दयानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शुभारंभ के खास मौके पर गुजरात (Gujarat) के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस (Ayodhya Express) का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें : डिहाइड्रेशन से लड़ाई में स्कूलों में पानी की घंटी सराहनीय पहल