3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रायपुर

CG News: विहिप ने चेताया- अवैध धर्मांतरण गैंग को बचाने से बाज आए कांग्रेसी क्रिश्चियन गठजोड़

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण और मानव तस्करी के मामले में जारी किया बयान

CG News: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने 30 जुलाई को नई दिल्ली से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जनजातियों के अवैध धर्मांतरण के एक और मामले के प्रकाश में आने के बाद सक्रिय कांग्रेसी क्रिश्चियन इकोसिस्टम जिस प्रकार लगातार मानव तस्करी (Human Trafficking) में लिप्त दो ननों और उनके एक और सहयोगी को बचाने और उनको कानूनी चंगुल से छुड़ाने में सक्रिय है, वह बेहद निंदनीय व चिंताजनक है। विहिप (VHP) नेता डॉ. जैन ने चेतावनी दी कि अवैध धर्मांतरण गैंग को बचाने से बाज आए कांग्रेसी क्रिश्चियन गठजोड़। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की तीन आदिवासी लड़कियों के साथ दो नन को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने मानव तस्करी तथा अवैध धर्मांतरण (Conversion) के आरोप में उन दोनों ननों (Nuns) को गिरफ्तार किया। डॉ. जैन ने कहा कि जब भी चर्च को अवैध गतिविधियों में पकड़ा जाता है, संपूर्ण हिंदू विरोधी इको सिस्टम उनके पक्ष में खड़ा होता है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और वेणुगोपाल जैसे कांग्रेस नेता उनके साथ खड़े हो गए हैं। डॉ. जैन ने कहा कि हद तो तब हो गई जब ना सिर्फ कल संसद (Parliament) परिसर में कुछ कांग्रेस सांसदों ने इन आरोपी ननों के पक्ष में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी बनेगी नवा रायपुर में, सरकार ने दी 7.96 एकड़ जमीन