इंदौर। बिना हेलमेट पेट्रोल भरने से मना करने पर गुस्साए बाइक सवारों ने न केवल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चाकू दिखाकर धमकाया बल्कि माचिस की तीली जलाकर पंप की तरफ फेंक दी। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, फरियादी वीरेंद्र धोलपुरिया निवासी ग्राम जम्बुड़ी हप्सी की शिकायत पर बाइक क्रमांक एमपी 14 एनजे 8045 के चालक के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि 2 आरोपी बाइक पर बिना हेलमेट लगाए पंप पर पहुंचे थे। बिना हेलमेट के चलते पेट्रोल नहीं भरा तो दोनों बाइक से उतरे और मारपीट कर गालियां देने लगे। एक आरोपी ने चाकू निकाला और कर्मचारी के अड़ाकर कहने लगा कि आज तो बिना हेलमेट लगाए ही हम यहां से बाइक में पेट्रोल भरवाकर जाएंगे। इस दौरान एक आरोपी ने माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल टैंक के पास फेंक दी। एकबारगी पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ने और अन्य लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी वहां से भाग निकले।
पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट
एयरपोर्ट स्थित पवन फ्यूल पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट उपभोक्ता पेट्रोल भरवाने आया था। पंप कर्मचारी ने उपभोक्ता को आपस में हेलमेट एक्सचेंज नहीं करने की बात से अवगत कराया। उपभोक्ता ने कर्मचारी से विवाद किया और मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपूर्ति नियंत्रक ने थाना टीआई व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी और केस दर्ज कराया।