चेन्नई. सत्तारूढ़ डीएमके और विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की ओर से घोषित 6 उम्मीदवारों बिना किसी चुनाव के राज्यसभा के लिए चुन लिए गए। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख के समाप्त होने के बाद कमल हासन समेत सभी छह सदस्यों को चुनाव अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी का प्रमाण पत्र दिया।छह जून को डीएमके के वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन, कवि सलमा और जिला सचिव एसआर शिवलिंगम तथा अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर और तमिलनाडु विधानसभा के अतिरिक्त सचिव सुब्रमण्यम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसी तरह अन्नाद्रमुक से उसी दिन आइ. एस. इन्बदुरै और एम. धनपाल ने भी नामांकन भरे थे।
नामांकन जमा कराने के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव तय था। एक प्रत्याशी को जीत के लिए 34 विधायकों को सपोर्ट चाहिए था। इस अनुपात में रिक्त छह सीटों में से चार पर डीएमके गठबंधन और शेष दो पर अन्नाद्रमुक ने प्रत्याशी उतारे थे।रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन वापसी का समय गुजर जाने के बाद पाया कि चुनाव की आवश्यकता नहीं है और विजेताओं की घोषणा करते हुए उनको प्रमाण पत्र दिया।