हरफनमौला कलाकार खंंडवा के गौरव किशोर कुमार के 96वें जन्मदिन पर 4 अगस्त को समाधि पर दिवानों का मेला लगा। क्या आम, क्या खास, यहां मौजूद हर किसी की जुबां पर सिर्फ किशोर के गीत ही थे। सुबह 6 बजे से प्रशंसकों ने किशोर दा की समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया। जिला प्रशासन, नगर निगम और किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा यहां सुरमयी स्वरांजलि का आयोजन किया गया। यहां विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित किशोर गौरव सम्मान लेने आए गायक जॉली मुखर्जी ने भी गीतों से श्रद्धांजलि दी।
किशोर दा के जन्मदिन पर सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सुरमयी श्रद्धांजलि का सिलसिला चलता रहा। किशोर नाइट में प्रस्तुति देने आए हिम्मत पंड्या, उमेश कुमार गायकवाड एवं गायिका अमृता देवेलकर ने चलते चलते मेरे ये गीत, मेरा जीवन कोरा कागज, विधायक कंचन तनवे ने जिंदगी के सफर में और मेरे सपनों की रानी, कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ये शाम मस्तानी, पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने प्यार बांटते चलो, एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह डम डम डिगा डिगा,नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने चलते-चलते, निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने पल पल दिल के पास गीत गाकर दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, उपायुक्त सचिन सिटोले, एमआइसी मेंबर सोमनाथ काले, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच अध्यक्ष रणवीरसिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, उपाध्याय गुरमीत सिंह उबेजा, आशीष चटकेले व सुनील सकरगाये, प्रवक्ता सुनील जैन सहित देशभर से आए प्रशंसकों ने गीतों की प्रस्तुति दी।