ग्वालियर. ” नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की – हाथी दीने घोड़ा दीने और दीनी पालकी ” की मनोहारी ध्वनि से सिद्ध पीठ गंगा दास की बड़ी शाला का सभागार उस समय गूंज उठा जब भागवत में आयोजित श्रीमद भागवत महा पुराण की कथा में भगवान श्री कृष्ण के नन्दगांव पहुंचने पर नन्दबाबा द्वारा उत्सव मनाते हुये बधाई बांटी गई। नन्द बाबा के रूप में बड़ी शाला के श्रीमहंत स्वामी रामसेवक दास ने भक्तों को बधाई लुटाई।
कथा प्रवक्ता वृंदावन वासी मुकेश पचौरी ने श्री ऋषभदेव महाराज के अवतरण के प्रसंग से कथा का शुभारंभ करते हुये सूर्यवंश में भगवान राम के अवतार का वर्णन किया। चन्द्रवंश की वंशावली का मनोहारी वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के अवतरण का प्रसंग सुनाया। “भये प्रकट कृष्ण भगवान जेल दरम्यान मुरलिया बाले, खुल गये जेल के ताले। “कृष्ण जन्मोत्सव पर संगीत की लहरियों पर श्रोतागण झूमते रहे। कथा श्रवण करने अंचल से संत समाज का आने का सिलसिला जारी है। कथा में 03 अगस्त को श्री कृष्ण लीला और गोवर्धन पूजा होगी।
रासधारीयों के द्वारा श्याम सगाई का मंचन किया
उसमे मैय्या यशोदा के द्वारा राधाजी खेलते खेलते वृंदावन मे आई और यशोदा मैय्या ने राधा की गोद भरी इसमे मुख्य श्रोतामायादेवी गुप्ता के द्वारा सामग्री यशोदा मैय्या को उपलब्ध कराई, इस मनोहर झांकी का सभी भक्तों ने मिलकर पूजन व आरती की।