कच्छ जिले में 875 करोड़ रुपए के ड्रग्स को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स से युवाओं को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
गुजरात सरकार की उच्च स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमिटी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूर्व कच्छ (गांधीधाम), पश्चिम कच्छ (भुज) और मोरबी जिले के कुल 28 एनडीपीएस मामलों में जब्त किए गए 391.625 किलो और 8986 लीटर मादक पदार्थों का नाश किया गया।
सीमा पार से घुसाए जाने वाले ड्रग्स के दूषण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अभियान चलाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत के ड्रग्स को कच्छ सरहद से घुसाकर राज्य के युवाओं को बर्बाद करने के प्रयास को कच्छ पुलिस ने विफल किया है। ड्रग्स के इस बुराई के खात्म के तहत कच्छ में लाखों रुपए के जब्त किए गए ड्रग्स वैज्ञानिक रीति से नष्ट की गई।