Sukhanand Dham Neemuch: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक स्थल सुखानंद धाम इन दिनों अपने अलौकिक सौंदर्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। मानसून की झमाझम बारिश के बाद यहां का 71 फीट ऊंचा झरना अपनी पूरी भव्यता के साथ बह रहा है, जिसने इसे प्रकृति प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना दिया है। दूर से देखने पर लगता है कि कहीं पहाड़ों में केदारनाथ आ गए हो, जहां हर कुछ दूरी पर पहाड़ों से इसी तरह से झरने बहते नजर आते है, लेकिन यह केदार का मार्ग नहीं, बल्कि नीमच का सुखानंद धाम है जो इन दिनों पर्यटकों को अपनी अद्भुत छटा के चलते आकर्षित कर रहा है।