14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर

जर्जर टंकी पर वर्षों पहले झूला युवक, अब टंकी के गिरने का Video वायरल… देखें

नागौर जिले के मेड़ता सिटी में जर्जर टंकी को जमींदोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नागौर जिले के मेड़ता सिटी में जर्जर टंकी को जमीदोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने यहां सिविल लाइन राम मंदिर के पास स्थित 35 वर्ष पुरानी जर्जर हुई पानी की टंकी को ढहाया है। इसके लिए गुजरात के एक्सपर्ट ने 5 दिनों तक मैनुअली तैयारी करने के बाद टंकी को गिराया है। टीम की ओर से केवल 5 सेकंड में 450 किलो लीटर क्षमता वाली 125 फीट ऊंची पानी की टंकी जमींदोज कर दी गई है। इस दृश्य को देखने के लिए टंकी के गिरने के दायरे से बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित रहे। यह पानी की टंकी करीब 10 साल से कोई काम नहीं आ रही थी। इसके ऊपर चढकऱ कई वर्ष पहले एक युवक ने झूलकर आत्महत्या भी कर ली थी। जर्जर होने के बाद टंकी के गिरने की आशंका के मद्देनजर इसे असुरक्षित मानते हुए विभाग ने गिराने का निर्णय किया है।

टंकी के एक तरफ खाली हिस्सा था, जिसमें यह टंकी गिरा दी गई। टीम की ओर से टंकी के नीचे के पिलर और बीम को जगह-जगह से काटा गया था। जिस दिशा में टंकी को गिराना था, उस दिशा के 4 पिलरों को नीचे से काट दिया गया। बाद में बीम को भी काटा गया। ऐसे में खाली क्षेत्र वाले पिलरों को काटने के बाद टंकी उसी जगह पर गिरी, जो जगह उसे गिराने के लिए चिह्नित की गई थी। एईएन देवेंद्र सिंह ने बताया कि अगला टारगेट सोजती गेट स्थित पानी की टंकी है। जो पिछले साल 2024 में ही नकारा घोषित हुई थी।