नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने कहा कि साइबर अपराध बढ़ रहा है, लेकिन सावधानी रखकर इससे पूरी तरह से बचा जा सकता है। साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे लोग पहले आपको अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देगा। ऐसे प्रलोभन में हमें कभी आना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसे जाल में कभी फंस भी जाए तो वह नजदीकी पुलिस थाने में इसकी त्वरित शिकायत जरूर दें।