साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। यह पुलिस ही नहीं बल्कि कई लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस अपराध के युवा अधिकशिकार हो रहे हैं। इस अपराध से कैसे बजा जा सकता है और पुलिस क्या कर रही है? इसे लेकर डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद मीणा से पत्रिका ने की खास बातचीत… पेश है प्रमुख अंश।
उन्होंने कहा कि सायबर क्राइम इंटरनेट, कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी साधनों से किया जाने वाला अपराध है, यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर किया जा सकता है। साइबर अपराधी दूर जगहों पर बैठकर साइबर अपराध की गतिविधियों को संचालित करते हैं।