नागौर शहर के बीकानेर फोरलेन पर शुक्रवार की रात ठीक 1.45 बजे लोडिंग वाहन बेकाबू होकर एक मोटरसाइकिल एजेंसी की दीवार से जा टकराया। मोटरसाइकिल शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में इस वाहन के पलटने का दृश्य कैद हो गया।
फोरलेन पर तेज रफ्तार से चार बार पलटकर लोडिंग वाहन बाइक शोरूम के लोहे के गेट पर जाकर अटक गया। एक बार तो ऐसा लगा कि लोडिंग वाहन में आग सी लग गई। खास बात यह कि चार-पांच बार पलटने के बाद भी उसमें सवार किसी के चोट नहीं लगी। वाहन में पांच जने सवार बताए गए, इनमें से एक तो पलटते समय ही वाहन से बाहर गिर गया था। केवल पांच सैकण्ड में ही इतनी बार वाहन पलटा। इतनी रात में ना कोई आवाजाही वाला वाहन रुका ना ही कोई अन्य। बाद में ये सभी सवार धीरे-धीरे बाहर निकले। इस बाबत जेएलएन अस्पताल व पुलिस से पूछने पर पता चला कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना अथवा शिकायत नहीं मिली। यह एक निजी शोरूम के सीसीटीवी का वीडियो था जो बाद में वायरल किया गया। एजेंसी के सचिन ओझा ने बताया कि लोडिंग वाहन में चार-पांच लोग थे। किसी को खासी चोट नहीं आई। अंदर आते ही उन्होंने कहा कि हमें चाय तो पिला दो।