25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

झालावाड़ से आ रहे युवकों से डकैती करने वाले ५ बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेदी चौराहा और ओसरा के बीच युवकों से ही एक लाख ३७ हजार ३५० की डकैती

Google source verification


मंदसौर
१९ मई को भानपुरा के लेदी चौराहा और ओसरा के बीच युवकों से ही एक लाख ३७ हजार ३५० की डकैती का भानपुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और आरोपियों से मोबाइल, नगदी और चंादी का ब्रेसलेट और चैन बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों और लूट के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
थानाप्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदुम्न उर्फ गणेश पिता कैलाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी लोटखेड़ी अपने साथी के साथ १९ मई को रात करीब 12.15 बजे झालावाड़ अस्पताल से आ रहे था। तभी रास्ते में लेदी चोराहा व ग्राम ओसारा के बीच दो बाइक पर सवार पांच व्यक्तियों ने इनकी बाइक के आगे बाइक लगा दी। और हरी तथा लठ्ठ दिखाकर तीन मोबाइल एक चांदी का हाथ का ब्रेसलेट एक चांदी की चैन व नगदी 350 रुपए कुल कीमती लगभग 1 लाख 37 हजार 350 छीनकर भाग गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर टीमें विभिन्न दिशाओं में रवाना की और एक टीम ने बाछड़ा डेरा रेलवे फाटक से आरोपी में गगन पिता बजरंगलाल राठौर उम्र 20 साल निवासी आईपीसी थाना रामगंजमंडी, सागर पिता सुरेन्द्र 23 साली मंदार हनुमता रोड, शाहीद हुसैन पिता शब्बीर हुसैन उम्र 20 साल निवासी रेदास कालोनी, नितेश पिता नन्दकिशोर राठौर उम्र 23 साल निवासी मोनी और सतीश पिता देवसिंह सोराज उम्र 23 साल निवासी गायत्री मंदीर के पास हनुमतखेड़ा को गिरफ्तार किया।
यूं दिया डकैती को अंजाम
उन्होंने बताया कि आरोपी सागर एवं शाहिद रामगंजमण्डी थाने के हिस्ट्रीशीटर आशु पिता मकसुद पाया निवासी गरीब नवाज कॉलोनीए रामगंजमण्डी की गैंग का सदस्य है। जिसने आशु पाया के साथ पूर्व में भी ग्राम ओसारा स्थित बाछड़ों के डेरों में फायरिंग की थी। इसके अलावा भी सागर एंव शाहीद ने आशु पाया के साथ ईलाके में वारदाते की है। गिरोह के सदस्य बाछड़ों के डेरो में आने जाने वाले लोगों को योजनाबद्ध तरीके से लूट लिया करते थे । १९ मई को शाहिद दोपहर में जुए में गोलू नामक व्यक्ती से 70 हजार रुपए हार गया था। इस कारण शाहीद ने इस बार सागर के साथ ही नए दोस्तों को लेकर वारदात करने का ईरादा किया तथा अपने घर से चाकू व सागर के घर से लठ्ठ लेकर गगन नितेश व सतीश के साथ दो बाइक पर ओसारा बाछड़ो के डेरो में आए। शाहिद व सागर ने पहले तो शाम के समय ओसारा बाछड़ों के डेरो में आए हुए गोलू को ही लूटने की योजना बनाई। किन्तु उसमें पहचान लिए जाने के डर से इरादा बदलकर एक दो अन्य लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की किन्तु आधी रात तक सफल नहीं हो सके। तब इन्होंने अनजान व्यक्तियों को लूटने का निश्चय कर रेलवे फाटक के पास आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखना शुरु किया । रेलवे क्रासिंग के पहले ही वाहन स्पीड ब्रेकर से धीमें हो जाते है। इससे एक बाइक पर आ रहे फरियादी के साथ में चमक रहे चांदी के मोटे ब्रेसलेट एवं गले की चांदी की चैन की चमक को देखकर इन्होने अपना शिकार तय कर लिया एवं रेलवे पटरी क्रास करते ही दो बाइक से उनके पीछे लग गए। एक बाइक को आरोपी गगन चला रहा था जिसके पीछे सागर व सतीश बैठा था तथा दुसरी बाइक नितेश चला रहा था जिसके पीछे शाहीद बैठा था । लगभग 3 किलोमीटर तक बाइक को आगे पीछे ओवरटेक करते हुए ग्राम ओसारा के आगे लेदी चोराहा से पहले से आगे निकलकर प्रदुम्न को सामने से रोक लिया। आरोपी शाहिद ने अपने साथ लाए धारदार के आरोपी सागर ने अपने साथ लाए लठठ से प्रदुम्न व उसके दो साथियों को डराकर हाथ का चांदी का ब्रेसलेट गले में पहली चांदी की चैन तीनों से मोबाइल एवं नगदी 350 रुपये छीनकर भाग गए। आरोपियोंं से पूछताछ की जा रही है।
०००००००००००००००००००००