Kota News. शिक्षा नगरी के युवा दुनिया में अपनी अलग अलग पहचान बना रहे हैं। इन्हीं में से एक है भाविका प्रीत रामानी। भाविका ने कोविड काल में लाइफ स्टाइल पर आधारित छोटे-छोटे वीडियो बनाना शुरू किया। देश विदेश की कम्पनीज को ये वीडियोज इतने पसंद आए कि अब वो 150 से ज्यादा ब्रांड के लिए काम कर रही हैं। हाल ही में हरियाणा ग्रोथ समिट 2024 में भाविका का चयन देशभर के श्रेष्ठ 50 इन्फ्लूएंसर्स में हुआ। मार्केटिंग मैनेजमेंट में एमबीए कर चुकी भाविका मानती है कि मेहनत से किसी भी क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं, लेकिन सफल के लिए धैर्य होना जरूरी है।
इन्फ्लूएंसर कैसे बनीं?
यह सब कोविड के दौरान शुरू हुआ। उस दौर में सब कुछ बदला हुआ सा था। लोगों में दूरियां बढ़ रही थी। खाली वक्त में कुछ क्रिएटिव और बिजी रहने के लिए बच्चे और घर में काम आने वाली उपयोगी चीजों की शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी। लोगों को पसंद आई तो कुछ कम्पनियों के ऑफर मिलने लगे। आज 150 कम्पनियों की ब्रांडिंग कर रही हूं।
शादी के बाद लड़कियों के लिए घर और कैरियर में बैलेंस करना मुश्किल होता है, कैसे मैनेज करती हैं?
इस मामले में मैं लकी हूं। ससुराल में घर के बाहर ही मेरे नाम की नेमप्लेट लगी है। अभी मुझे प्राइज मिला, उस दौरान सासू मां को फ्रैक्चर हो गया, मैं नहीं जा रही थी, लेकिन मम्मी-पापा व पति विजय सभी ने कहा, यह बड़ा अवसर है, छोड़ो मत, हम मैनेज कर लेंगे। शादी से पहले एक कम्पनी में मैनेजर थी। कैरियर के साथ परिवार को वक्त देना जरूरी है।
सक्सेज का मूलमंत्र ?
सक्सेज का एक ही मंत्र होता है, मेहनत, ईमानदारी, दृढ़ निश्चय। मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि कोई गलत चीज प्रोमोट न करूं।
यूथ के लिए कोई संदेश?
एजुकेशन की परसेंटेज मायने नहीं रखती है। ज्यादातर क्षेत्रों में आपका वर्क, डेडिकेशन और करेक्टर महत्वपूर्ण होता है।