CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अनिमेष कुजूर को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के ‘ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एवं रिलेज मीटिंग’ में 100 मीटर दौड़ मात्र 10.18 सेकंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड रचकर इतिहास बनाया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
CG News: अनिमेष ने इससे पहले 200 मीटर दौड़ में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है। आप प्रत्येक दौड़ में सफलता के नए आयाम छूते हुए समूचे भारत का मान वैश्विक मंच पर बढ़ाते रहें। इस शानदार उपलब्धि के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।