राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी, पंजाब के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के एक मैसेज ने खलबली मचा कर रख दी है.. ये मैसेज रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को करीब साढ़े 12 बजे किया.. इस मैसेज में रंधावा ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई और जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर धमकी देने की बात कही.. साथ ही पंजाब में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर भी निशाना साधा..