Rajasthan Big Scam : खुल गया ‘पति-पत्नी’ का महा-फर्जीवाड़ा, सरकार को लगा रहे थे लाखों-करोड़ों की चपत !
ये मामला एंटी करप्शन ब्यूरो के सामने एक शिकायत में सामने आया, जिसमें कहा गया कि प्रद्युमन दीक्षित ने एक निजी कंपनी को सरकारी ठेकों में अनुचित फायदा दिलाया। बदले में कंपनी ने उनकी पत्नी पूनम दीक्षित को फर्जी तरीके से राजकॉम्प में जॉब दिला दी।