9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Hanuma chalisa: हनुमान चालीसा जागरूकता के लिए जयपुर में प्रचार वाहन रवाना

शहर के सभी मंदिरों तक पहुंचेगा रथ, रोज़ाना सुबह-शाम पाठ के लिए करेगा प्रेरित

जयपुर. हनुमान चालीसा पाठ के प्रति जनजागरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से एक विशेष प्रचार वाहन शनिवार को रवाना किया गया। यह वाहन शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर लोगों को प्रतिदिन सुबह और शाम 8 बजकर 9 मिनट पर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए प्रेरित करेगा।

इस प्रचार रथ को सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर मोशूण ने ‘श्रीरामनाम’ का ध्वज दिखाकर इसकी शुरुआत की। मंदिर के महंत भंवरलाल शर्मा ने पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर मनु महाराज, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे और ‘श्रीराम’ नाम का सामूहिक जाप किया।

समिति के मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ के मार्गदर्शन में यह अभियान पिछले 11 वर्षों से लगातार जारी है, जिसके तहत स्कूलों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया जा रहा है।

इस आयोजन में पंडित सुरेश मिश्रा, भागचंद वर्मा, सरदार राजन सिंह, महेश गुप्ता, सुरेंद्र कुमावत, दिनेश मित्तल, राजन शर्मा, मुकेश बाड़ीवाल, हंसराज खाटूवाल, लोकेश कुमावत, श्रवण देवासी, बृजबिहारी अग्रवाल, पिंकी गुप्ता और मनोज अग्रवाल सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।