9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

NSUI का जयपुर में प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव की मांग, प्रदर्शनकारियों पर चली वाटरकैनन !

NSUI का जयपुर में प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव की मांग, प्रदर्शनकारियों पर चली वाटरकैनन !

NSUI छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर जयपुर में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही सीएमआर के घेराव के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की की स्थिति बन गई।

वॉटर कैनन और हल्का बल प्रयोग

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन और हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान सचिन पायलट भी पानी की बौछारों की चपेट में आ गए। गौरतलब है कि जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार को NSUI ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित कई विधायक और पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

NSUI का जयपुर में प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव की मांग, प्रदर्शनकारियों पर चली वाटरकैनन !