जयपुर के नज़दीक दूदू इलाके के सावरदा पुलिया के पास हादसा हुआ। एक कैमिकल से भरे टैंकर की एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली.. और फिर सिलेंडर विस्फोटों के धमाकों से दूर-दूर तक के इलाके दहल उठे..