जयपुर. आई कैन डू इट हैल्प फाउंडेशन की ओर से निर्जला एकादशी पर पशु-पक्षियों के लिए फल, चारा, दाना-पानी की व्यवस्था की गई। फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि इस दिन अधिकांश लोग इंसानों के लिए शीतल पेय, आइसक्रीम, मिल्करोज समेत अन्य शीतल पेय वितरित कर इंसानो की तो सेवा कर देते है। लेकिन पशु-पक्षियों की सेवा बहुत कम लोग करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने इस बार पशु-पक्षियों के लिए शहर से दूर दराज के क्षेत्र में फल, चारा, दाना और जल की व्यवस्था की गई।