जगदलपुर.कोंडागांव जिले के नवाचारी शिक्षण समूह पीएलसी कोंडागांव के द्वारा जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम मंगवाल के प्राथमिक शाला में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए टीम के शिक्षको और बच्चो द्वारा फ्री हैंडवॉल पेंटिग कर प्रिंट रिच तैयार किया गया। जिससे विद्यालय सुंदर आकर्षक लगने के साथ यहाँ अध्यनरत छात्र-छात्राओं के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए मदद मिलेगी। आपको बता दे कि, जिले के अंदरूनी इलाके के आधे से ज्यादा स्कुलो में एकल शिक्षकीय व्यवस्था है। जिसके चलते जो स्तर बच्चो का होना चाहिए वो अबतक नही हो पाया है। ऐसे में टीम इंद्रधनुष की यह पहल इलाके के इस स्कूल के लिए काफी कारगर साबित होगी।टीम से जुड़े शिक्षक शिवचरण साहू ने कहा कि, हमारी टीम प्रतिवर्ष सामुदायिक सहयोग के माध्यम से अवकाश के दिनों में जिले के विद्यालयो में स्थानीय बच्चो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वॉल पेंटिग कार्यशाला का आयोजन कर रही है जिससे बच्चो में अंतर्निहित प्रतिभा को मंच मिल सके