5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हाईकोर्ट के वाहनों पर लगेंगे “इको भारत स्मार्ट क्यूआर स्टिकर”

उच्च न्यायालय प्रशासन ने इसे एक सुधारात्मक और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।

वाहनों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए क्यूआर स्टिकर

जगदलपुर। अब हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीशों, रजिस्ट्रारों, ओएसडी और संयुक्त रजिस्ट्रारों के वाहनों पर “इको भारत स्मार्ट क्यूआर स्टिकर” लगाने के लिए भुगतान स्वीकृत किया गया है। यह भुगतान M/s. Meco Innovex Software Private Limited को किया जाएगा।

वाहनों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए क्यूआर स्टिकर

हाईकोर्ट के पंजाब और हरियाणा को लेकर दिए इस निर्णय के तहत, 161 वाहनों पर क्यूआर कोड स्टिकर लगाए जाएंगे, जिससे वाहनों की पहचान और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। यह स्टिकर मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीशों, रजिस्ट्रारों, ओएसडी, संयुक्त रजिस्ट्रारों और प्रोटोकॉल शाखा के स्टाफ वाहनों पर लगाए जाएंगे। इन वाहनों में जनरल, रिटायर्ड और मेडिकल प्रोटोकॉल शाखा के वाहन भी शामिल होंगे।

हाईकोर्ट प्रशासन का डिजिटल सुरक्षा की ओर कदम
स्टिकर आपूर्ति का कार्य राजस्थान के बीकानेर में स्थित M/s. Meco Innovex Software Private Limited को सौंपा गया है। इस फैसले को डिजिटल सुरक्षा और हाईकोर्ट प्रशासन की कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पंजाब और हरियाणा में क्यूआर स्टिकर से वाहनों की निगरानी और प्रबंधन में आसानी होगी, जिससे किसी भी अनधिकृत उपयोग पर रोक लगाई जा सकेगी।

अधिकारी का बयान

इस आदेश पर हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (P&S) ने हस्ताक्षर किए हैं। आदेश 11 फरवरी 2025 को जारी किया गया। उच्च न्यायालय प्रशासन ने इसे एक सुधारात्मक और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।

ईको भारत संस्थापक सम्पत सारस्वत ने बताया कि उच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक कदम से आमजन के जुडाव मे तेजी आएगी तथा केन्द्र सरकार द्वारा लगातार सङक सुरक्षा पर प्रयास किए जा रहे है उन प्रयासों के लिए उच्च न्यायालय द्वारा लिया गया ये कदम मील का पत्थर साबित होगा।