Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive

3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

तीनों नक्सलियों के विरूद्ध थाना दोरनापाल में प्रकरण पंजीबद्ध कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया

Google source verification

सुकमा . सुकमा जिले में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी बम लगाते हुए विस्फोटक पदार्थों के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी बम लगा रहे थे।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 19 जनवरी की रात्रि थाना दोरनापाल से सर्चिंग के लिए गुरगुराजमेंट्टा जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुये थे। वापसी के दौरान ग्राम मेड़वाही से अरलमपल्ली जाने वाले पगडंडी रास्ते के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गढ्ढा खोदते हुए दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते हुये देख कर अपने पास रखे लोहे के चाकू, बैग व झोले को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम मुचाकी गंगा पिता स्व. मुचाकी देवा उम्र 32 वर्ष, मड़कम भीमा पिता कोसा उम्र 27 वर्ष, कलमू पोज्जा पिता स्व कलमू सुक्का उम्र 20 वर्ष, मुचाकी गंगा पिता स्व. मुचाकी देवा उम्र 32 वर्ष सभी ने निवासी बड़ेपारा अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली का निवासी होना बताया। जिनके कब्जे से टिफिन बम, कोर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बैटरी, रेडियो, जिलेटिन रॉड और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।
तीनों नक्सलियों के विरूद्ध थाना दोरनापाल में प्रकरण पंजीबद्ध कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।