13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: थलपति’ विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को होगी रिलीज

Thalapathy Vijay

चेन्नई. तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की आगामी फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिल्म का नाम “जन नायकन” है। यह अगले साल पोंगल के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 9 जनवरी 2026 है। एच विनोद द्वारा निर्देशित यह एक्शन ड्रामा राजनीतिक विषयों पर आधारित होगी।

शुरुआत में अक्टूबर 2025 में रिलीज के लिए तय की गई फिल्म के लिए अब मेकर्स ने 9 जनवरी 2026 को पोंगल पर एक ग्रैंड रिलीज की घोषणा की है। अनिरुद्ध रविचंदर इसका म्यूजिक देंगे जो सोने पे सुहागा जैसा है। यह फिल्म विजय के साथ विनोथ का पहला कोलेबोरेशन भी है।

जन नायकन होगी विजय की आखिरी फिल्म

‘जन नायकन’ साउथ स्टार विजय की आखिरी फिल्म है, इसके बाद वे अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे। दिलचस्प बात है कि विजय की यह फिल्म पॉलीटिक्स पर आधारित होगी। फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा है, ”द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी’। इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर देंगे और राजनीति पर फोकस करेंगे।