13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंजन में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब मलेशिया से आ रही एक मालवाहक फ्लाइट के चौथे इंजन में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। पायलटों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी

Image- IANS

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से चेन्नई आ रही एक इंटरनेशनल मालवाहक फ्लाइट के एक इंजन में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, एयरपोर्ट कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी मिल रही है कि उतरते समय मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।