तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में 20 नवंबर को अभूतपूर्व 164 सेमी बारिश दर्ज की गई। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मात्र 10 घंटों में हुई यह बारिश पिछले कई दशकों की सबसे अधिक बारिशों में से एक है।इसके अलावा पंबन मौसम केंद्र ने 21 नवंबर की शाम 5.30 बजे तक 28 सेमी बारिश दर्ज की, जिसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच केवल एक घंटे के दौरान 10 सेमी की बारिश शामिल है।बस्तियों में घुसा पानी, नावें क्षतिग्रस्त
सूत्रों के मुताबिक लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण तटीय क्षेत्रों में घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बारिश के कारण पंबन, चिन्नापालम और मुतुमुनि में मछुआरों की बस्तियां जलमग्न हो गईं और मंडपम में 10 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (आइएमडी) ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर तक चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।