Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. मदर्स मार्केट में वाइन शॉप, समाज के रहनुमा भी खिलाफ में

पावर हाउस के मदर्स मार्केट में नंदिनी रोड से वाइन शॉप को स्थानांरित किए जाने का समाज के रहनुमाओं ने भी खुलकर विरोध किया है। वे चाहते हैं कि मदर्स मार्केट की दुकानों को स्व सहायता समूहों को संचालन के लिए आवंटित किया जाए। इसके पीछे जो उद्देश्य था, उस दिशा में ही काम किया जाना चाहिए। शराब दुकान खोलने से मदर्स मार्केट के साथ-साथ सी-मार्केट का औचित्य भी नहीं रह जाएगा। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 18, 2024

भिलाई निगम के वरिष्ठ पार्षद पियूष मिश्रा ने इस मामले में Collector, Durg कलेक्टर, दुर्ग और Municipal Corporation Commissioner, Bhilai निगम आयुक्त, भिलाई को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पावर हाउस वार्ड 38 मदर्स मार्केट व सी-मार्ट को कुछ ही वर्ष पूर्व स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की परिपेक्ष में खोला गया था। इसके लिए नगर निगम भिलाई ने करोड़ो खर्च किए। मदर्स मार्केट पूर्व में प्रगति मार्केट के नाम से जाना जाता था। निगम की सामान्य सभा से डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। इसके विपरीत जाकर जाकर बिना सामान्य सभा की अनुमति के प्रगति मार्केट को मदर मार्केट के रूप में विकसित कर सरकारी राशि का दुरुपयोग पूर्व की सरकार ने किया। यह जांच का विषय है। उसी स्थान पर सी मार्ट भी खोला गया जो अब पूर्णत: बंद पड़ा है। यहां एक जन औषधि केंद्र भी संचालित है।

शराब दुकान खोलने का क्या औचित्य

उन्होंने कहा है कि करोड़ों रुपए खर्च कर वहां Liquor Store शराब दुकान खोलने का क्या औचित्य है। उक्त स्थल पर शराब दुकान खोलने से आस पास बस्ती के लोगों को शराबियों के आतंक से बहुत परेशानी होगी। इस जानकारी के बाद लोगों में बहुत नाराजगी है। निगम के सभी पार्षदों ने यहां डॉक्टर्स और मेडिकल्स का सेंटर खोलने की सलाह दी हुई है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके। अत: निवेदन है की उक्त स्थल पर शराब दुकान न खोली जाए। अन्यथा मोहल्ल के लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

मदर्स मार्केट में शराब दुकान खोलना गलत

के उमाशंकर राव, अध्यक्ष, आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन, भिलाई ने बताया कि मदर्स मार्केट महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसे महिला स्व सहायता समूहों को संचालित के लिए दिया जाए। वाइन शॉप न खोला जाए।

वाइन शॉप के लिए दूसरा जगह तलाशे निगम

शारदा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, कसौंधन वैश्य समाज, भिलाई ने बताया कि वाइन शॉप के लिए निगम दूसरा जगह तलाशे। इस तरह से महिलाओं के मार्केट में वाइन शॉप खोलने के लिए विचार भी निगम को नहीं करना चाहिए।

मार्केट का महिला सशक्तिकरण में हो उपयोग

डी काम राजू, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रेड्डी समाज ने बताया कि मर्दस मार्केट और सी मार्केट का पूरी तरह से महिलाओं के सशक्तिकरण में उपयोग हो। पूरे छत्तीसगढ़ में यह मॉडल के तौर पर जाना जाए। इसे ताला लगाकर रखना सही नहीं है।

स्व सहायता समूह को दिया जाए मौका

सुमन सील, बंगाली समाज, भिलाई ने बताया कि मदर्स मार्केट की एक दुकान को दो स्व सहायता समूहों को संयुक्त रूप से संचालन करने निगम दे। इससे घरों में जो सामग्री तैयार की जाएगी, उसे यहां लाकर वे सीधे बेच सकते हैं। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-jawahar-market-of-trust-traders-find-a-way-to-solve-problems-19069208