Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. रिसाली की विशेष सभा 45 मिनट में निपटी, दोनों विषय ध्वनिमत से पास

नगर निगम, रिसाली की विशेष सभा महज 45 मिनट में सिमट गई। सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया एमआईसी में विषय विचाराधीन था, तब सामान्य सभा में कैसे भेज दिए। वहीं सभापति केशव बंछोर ने नियमों का हवाला देकर विशेष सभा में इसे रखने व बहुमत के आधार पर प्रस्ताव को पास करने की बात कही। भाजपा पार्षदों ने हाथ में तख्ती लेकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सामान्य सभा नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई। बैठक 11 बजे शुरू होनी थी। सभापति ने सभा शुरू होते ही कोरम के अभाव की वजह से 10 मिनट के लिए विशेष सभा को स्थगित किया।

भिलाई

image

Abdul Salam

Jan 08, 2025

रिसाली निगम की विशेष सभा Special meeting के शुरू में ही महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि पहले एमआईसी की बैठक में सफाई का विषय आया नहीं था। दूसरी बैठक में इसे जोड़ा गया। तब इस विषय को विचाराधीन रखा गया था। सभापति विशेष सभा बुलाने को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों कर रहे थे। एमआईसी के विचाराधीन विषय को लेकर विशेष सभा बुला लिया गया। सभापति ने सचिव से कहा कि एमआईसी के लिए कब फाइल भेज दिया गया था, जानकारी सदन को दो। तब सचिव किरण वर्मा ने बताया कि यह विषय 24 दिसंबर से एमआईसी के लिए जा चुका था। आवक-जावक में भी दर्ज है।

2 करोड़ से अधिक का था विषय

सभापति Chairman ने बताया कि यह विषय 2 करोड़ से अधिक का था। एमआईसी को 10 दिनों के भीतर अमना मत देकर आयुक्त के पास भेजना था। सफाई के टेंडर Cleaning Tender पर फैसला सामान्य सभा में ही होना है। इस वजह से नियम के तहत ही विशेष सभा बुलाना पड़ा है। यह अतिआवश्यक कार्य है, इसके बाद भी एमआईसी को पर्याप्त समय दिया गया था।

साल में एक बार बुलाई जाती है सामान्य सभा

नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू Leader of the Opposition ने कहा कि सामान्य सभा साल में एक बार बुलाया जाता है। यह सही नहीं है। वहीं उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ श्रमिकों को लेकर नियमों में किए गए सुधार के लिए स्थानीय विधायक का आभार जताया। इस पर सभापति ने कहा कि निजाम बदल गया है, अब समय पर सामान्य सभा बुलाया जाएगा। पार्षद विलास बोरकर ने कहा कि सफाई के ठेकेदार का विरोध क्यों कर रहे हैं। वार्ड में सफाई व्यवस्था ठप है, लोग परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों को जनता का सामना करना पड़ता है। यहां सफाई के नाम पर सत्ता दल राजनीति कर रहा है। विपक्ष ने इस पर जमकर मेज थपथपाई। इसके बाद सभापति ने एक-एक कर दोनों विषय को बहुमत के आधार ध्वनिमत से पारित करने की बात कही।

राष्ट्रगान बजने का सत्ता और विपक्ष खड़े होकर करते रहे इंतजार

सभापति ने राष्ट्रगान के लिए कहा और खड़े हो गए। तब सत्ता और विपक्ष दोनों ही पार्षद खड़े हो गए। करीब 3 मिनट से अधिक वक्त तक राष्ट्रगान बजा ही नहीं। मोबाइल में निगम कर्मचारी सर्च करने में जुटे थे। जब तक राष्ट्रगान मिला नहीं, तब तक सभी खामोशी से खड़े थे। अचानक राष्ट्रगान बजने लगा और इसके बाद सभा समाप्त हुई।

कोर्ट जाने का बचा है रास्ता

शशि सिन्हा, महापौर, नगर निगम, रिसाली ने कहा कि अब कोर्ट का ही रास्ता बचा है। एमआईसी में विचाराधीन विषय को लेकर सामान्य सभा में आ गए। नियम के खिलाफ हुआ है। निगम की जितनी आए नहीं उससे अधिक सफाई पर खर्च करने की बात कर रहे हैं।

बुलाया था महापौर ने

मोनिका वर्मा, आयुक्त, नगर निगम, रिसाली ने बताया कि महापौर ने बुलाया था और मैं गई भी थी। एमआईसी की बैठक में भी खुद जाती हूं। सफाई का ठेका पहले ही 6 माह विलंब हो चुका था। इसके बाद एमआईसी उसे 10 दिनों तक रोक कर बैठे, तो वह नियम के मुताबिक खुद ही सामान्य सभा के लिए चला जाता है।

भिलाई से 5 करोड़ कम में कर रहे काम

केशव बंछोर, सभापति, नगर निगम, रिसाली ने बताया कि भिलाई में 52 वार्ड की सफाई का काम 50 करोड़ में किया जा रहा है। रिसाली 33 वार्ड की सफाई पर 12 करोड़ खर्च कर रही है, इस तरह से 5 करोड़ बचाया जा रहा है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bjp-members-paid-tribute-to-the-martyred-soldiers-in-bijapur-blast-in-bhilai-19296056