नगर निगम, भिलाई के कैलाश नगर, ढांचा भवन परमार किरण स्टोर के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज व नालियों का पानी घरों के भीतर जमा हो रहा है। इससे घरों के अंदर कीड़े मकोड़े व गंदा पानी पहुंच रहा है। लोगों को यह डर है कि आने वाले वक्त में इससे लोग बीमार न होने लगे। मुख्यमंत्री सुशासन दिवस Chief Minister’s Good Governance Day के दौरान भी लोगों ने इस विषय को लेकर आवेदन लगाया था, मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी जमा होने से घर का सामान खराब न हो, यह लोगों में डर था, आखिर हो वही रहा है।
घरों के भीतर एकत्र हो रहा गंदा पानी
छोटे लाल, निवासी, कैलाश नगर, भिलाई ने बताया कि 3 दिन की बारिश और महीने तक पानी का जमावड़ा। हम लोगों के लिए आम बात हो गई है। घरों के अंदर जमा गंदा पानी डेंगू व दूसरी बीमारियों Diseases के होने की आशंका के बावजूद भी किसी का कोई ध्यान नहीं है।
बारिश के बाद स्थिति दयनीय
शिव कुमारी वर्मा, निवासी, कैलाश नगर, Kailash Nagar, Bhilai, भिलाई, ने बताया कि नगर निगम, भिलाई का स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस साल बारिश के बाद स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। नगर निगम Municipal Corporation की ओर से डेंगू से बचाव के लिए कूलर में डालने दवा का वितरण भी नहीं कर रहे हैं।
माहभर जमा रहता है पानी
मुन्नी देवी, निवासी, कैलाश नगर, भिलाई, ने बताया कि एक दिन भी तेज बारिश हो जाती है, तो मोहल्ले में पानी जमा रहता है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया की शिकायत सामने आती है। पानी के निकासी की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है। https://www.patrika.com/videos/exclusive/watch-video-mla-rakesh-sen-performed-the-ground-breaking-ceremony-for-development-work-worth-rs-1-5-crore-19773927