4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. कैलाश नगर में नहीं हो रही बारिश के पानी की निकासी

नगर निगम, भिलाई के वार्ड 21 कैलाश नगर, ढांचा भवन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की कॉलोनी के लोग बारिश के बाद परेशान हो गए हैं। यहां सीवरेज लाइन जाम होने की वजह से गंदा पानी मोहल्ले और घरों में एकत्र हो रहा है। इसी तरह से बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो रही है। नगर निगम, भिलाई की जिम्मेदारी है कि यहां सीवरेज लाइन के जाम को ठीक करवाए। इसी तरह से बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था करे। इस क्षेत्र में करीब 200 से अधिक आवास है, जिसमें रहने वाले लोग इसकी वजह से परेशान हैं।

भिलाई

Abdul Salam

Jul 24, 2025

नगर निगम, भिलाई के कैलाश नगर, ढांचा भवन परमार किरण स्टोर के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज व नालियों का पानी घरों के भीतर जमा हो रहा है। इससे घरों के अंदर कीड़े मकोड़े व गंदा पानी पहुंच रहा है। लोगों को यह डर है कि आने वाले वक्त में इससे लोग बीमार न होने लगे। मुख्यमंत्री सुशासन दिवस Chief Minister’s Good Governance Day के दौरान भी लोगों ने इस विषय को लेकर आवेदन लगाया था, मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी जमा होने से घर का सामान खराब न हो, यह लोगों में डर था, आखिर हो वही रहा है।

घरों के भीतर एकत्र हो रहा गंदा पानी

छोटे लाल, निवासी, कैलाश नगर, भिलाई ने बताया कि 3 दिन की बारिश और महीने तक पानी का जमावड़ा। हम लोगों के लिए आम बात हो गई है। घरों के अंदर जमा गंदा पानी डेंगू व दूसरी बीमारियों Diseases के होने की आशंका के बावजूद भी किसी का कोई ध्यान नहीं है।

बारिश के बाद स्थिति दयनीय

शिव कुमारी वर्मा, निवासी, कैलाश नगर, Kailash Nagar, Bhilai, भिलाई, ने बताया कि नगर निगम, भिलाई का स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस साल बारिश के बाद स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। नगर निगम Municipal Corporation की ओर से डेंगू से बचाव के लिए कूलर में डालने दवा का वितरण भी नहीं कर रहे हैं।

माहभर जमा रहता है पानी

मुन्नी देवी, निवासी, कैलाश नगर, भिलाई, ने बताया कि एक दिन भी तेज बारिश हो जाती है, तो मोहल्ले में पानी जमा रहता है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया की शिकायत सामने आती है। पानी के निकासी की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है। https://www.patrika.com/videos/exclusive/watch-video-mla-rakesh-sen-performed-the-ground-breaking-ceremony-for-development-work-worth-rs-1-5-crore-19773927