पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन परिसर को CCTV cameras for security सुरक्षित करने 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे मुसाफिरों और उनके सामानों पर भी नजर रहेगी। 122 वर्गमीटर क्षेत्र में गार्डनिंग, लैंडस्कैपिंग की जा रही है। प्लेटफार्म शेल्टर, 10 किलोवाट पॉवर क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। 4,300 वर्गमीटर में प्लेटफार्म बनाया गया है। वाहनों के लिए पार्किंग 668 वर्ग मीटर में बनाया गया है। पहली बार इस रेलवे स्टेशन का लुक इतना बेहतरीन नजर आ रहा है। इसका लाभ अधिक से अधिक मुसाफिर अगर लेते हैं, तब यहां अधिक से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज होने लगेगा।
लगाए गए 3 हाईमास्ट
भिलाई स्टील प्लांट का नाम भी पुरानी भिलाई के नाम से रखा गया था। एक वाटर फिल्टर प्लांट भी बनाया गया है। प्रकाश व्यवस्था के लिए तीन हाईमास्ट, प्रसाधन सुविधा के लिए Four modern toilets चार आधुनिक टायलेट, 10 वर्ग मीटर एडिशनल प्लेटफार्म शेल्टर का भी निर्माण किया गया है। बुकिंग काउंटर वाले भवन को भी भव्य बनाया गया है। पॉलीकार्बोनेट शीट शीट लगाया गया है। दिव्यांगों के लिए Special Ramp स्पेशल रैंप बनाया गया है। इसके साथ-साथ स्टील का रेलिंग भी बनाया गया है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bsp-is-on-strike-today-management-has-made-arrangements-from-last-night-itself-19102614