4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. कांजी हाउस की जगह बनेगा मांगलिक भवन

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन रविवार को भ्रमण के दौरान मुक्तिधाम पहुंचे। यहां उन्होंने कचरा डंप होता देखा और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को वहां फोन कर ट्रेचिंग ग्राउंड न बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद खमरिया गांव में ही करीब 10 हजार वर्गफुट पर पूर्व में बनाया गए कांजी हाऊस जो वर्षों से बंद पड़ा है, उसे देखा। विधायक ने उसे डिस्मेंटल कर इस स्थान पर सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन Mangal Bhawan बनाने के निर्देश देते हुए तत्काल 30 लाख देने की घोषणा की। स्थानीय लोगों ने इसके लिए विधायक का आभार जताया।

भिलाई

Abdul Salam

Apr 21, 2025

विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen वार्ड-1 खमरिया जुनवानी में रहे। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज और शिव मंदिर से लगे हुए मैदान में चिकन चिल्ली की दुकान देख वे नाराज हुए। लोगों ने शिकायत किया कि मंदिर और कॉलेज के पास चिकन ठेले Chicken Centre की वजह से मैदान में जमघट होती है, लोग यहां शराब सेवन करते हैं। ठेले में चिकन ही नहीं शराब भी बिकती है। शिकायत पर ओयो होटल की जांच के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। ओयो होटल में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं और युवा वर्ग दिशाविहीन हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओयो को कामर्शियल अनुमति मिली है या नहीं, दस्तावेज जांच कर कार्रवाई करें।

पौनी पंसारी चबूतरा नशा और ताश का अड्डा

खमरिया ग्राम के बाजार चौक पर स्थित पौनी पंसारी चबूतरे पर शिकायत बाद विधायक ने तत्काल बुलडोजर चलवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह चबूतरा बारात के जनवासा समेत गांव की अन्य बैठकों के काम आता था। मगर अब इन चबूतरों पर देर रात तक आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। लोग यहां शराब सेवन करते हैं, जुआं खेलते हैं। खमरिया में महिलाओं ने विधायक को बताया कि गांव के ही कुछ लोग पौनी पंसारी चबूतरे में नशा करते हैं इसलिए यह अनुपयोगी और अवैध गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। विधायक ने तत्काल बुलडोजर मंगवा कर चबूतरा तुड़वा दिया है। चबूतरे पर लगा डोम शेड निकालकर उन्होंने मुक्तिधाम में लगाने के निर्देश दिए।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब, गंजेडिय़ों पर भी नकेल

विधायक से वार्ड की महिलाओं ने बताया कि खमरिया गांव के ही लगभग डेढ़ दर्जन लोग हैं, जो शाम होते ही चौक चौराहों पर शराब व गांजा सेवन करते देखे जा रहे हैं। इनकी वजह से युवा वर्ग भी ग़लत रास्ते पर जा रहा है इसलिए इनको रोकना बहुत जरूरी है। विधायक ने तुरंत ऐसे लोगों की जानकारी ग्रामीणों से लेकर उन्हें सूचीबद्ध किया और स्मृति नगर चौकी प्रभारी से चर्चा कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

बोरिंग हटवाने की मांग

वार्ड भ्रमण के दौरान एक महिला ऐसी भी मिली जो बोरिंग उठा के दूसरी जगह रखवाने की मांग विधायक से करने लगी। महिला ने बताया कि पानी सुबह या रात को आता है, इस समय बोरिंग के सूनसान और अंधेरे के चलते कुछ लोग वहां नशा करते हैं। ऐसे में महिला अकेले वहां पानी भरने जाने से डरती हैं पर मजबूरन जाना पड़ता है। इसलिए बोरिंग को यहां से बाजार चौक के मैदान में अभी शिफ्ट करवा दीजिए। विधायक ने बोरिंग गाड़ी बुलवाई और भूमिपूजन कर मैदान में बोर खनन शुरू करवाया।

गली में बह रही थी कच्ची नाली

खमरिया गांव Khamaria Village की गली में कच्ची नाली से लोग जहां काफी परेशान दिखे। वहीं विधायक खुद हैरान हुए। उन्होंने तत्काल निगम अधिकारी से चर्चा कर तत्काल सुव्यवस्थित पक्की नाली का काम शुरू करवाने निर्देश दिए। दिव्यांश नामक लड़के के पिता ने शिकायत किया कि उसके बेटे को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन देने से मना कर दिया गया है। विधायक ने शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर तत्काल इसे संज्ञान में लेकर बच्चे को एडमिशन दें व शिक्षा से वंचित रख गुमराह करने वाले जिम्मेदार पर कार्रवाई करें। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bulldozer-ran-on-encroachment-one-mla-got-angry-the-other-gave-relief-19528043