4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इंजीनियर से 35 लाख की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: भिलाई जिले के दल्लीराजहरा में शेयर ट्रेडिंग करने के नाम पर 35 लाख 86 हजार 740 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस झुंझुनुं राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इंजीनियर से 35 लाख की ठगी(photo-patrika)
CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इंजीनियर से 35 लाख की ठगी(photo-patrika)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के दल्लीराजहरा में शेयर ट्रेडिंग करने के नाम पर 35 लाख 86 हजार 740 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस झुंझुनुं राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नगर निरीक्षक रविशंकर पांडेय के साथ साइबर सेल की एक टीम आरोपियों की पतासाजी करने झुंझुनुं गई थी। वहां कैंप कर लोकल मुखबिर और लोकल थाना के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

CG Fraud News: इंजीनियर से 35 लाख की ठगी

बीएसपी राजहरा में इंजीनियर पद पर कार्यरत पीड़ित ने 17 जुलाई को थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। उसके अनुसार 28 मई से 30 जून तक शेयर ट्रेडिंग ग्रुप का ऐड देखकर अधिक लाभ देने के नाम पर उससे पीआई/आरटीजीएस के माध्यम से ठगी की गई थी।

राजहरा पुलिस ने धारा 317 (4), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। एसपी ने थाना राजहरा और साइबर सेल की विशेष टीम बनाकर आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देशित किया।

झुंझुनुं राजस्थान से पकड़े गए आरोपी

टीम शेयर ट्रेडिंग के ऐप, बैंक खातों का जानकारी, तकनकी जानकारी के साथ झुंझुनुं रवाना हुई। तीन आरोपियों रामनिवास मुंड (36) ग्राम खुदास थाना गोठड़ा जिला झुंझुनू, मनीष कुमार ग्राम कैसेरु थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू एवं दतुसेलीया ग्राम कैसेरू थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।

आरोपियों के कब्जे से एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, चेकबुक एवं घटना के दौरान प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन को जब्त किया गया। इसके अलावा 3.3 लाख रुपए नगदी व बैंक खाता में जमा फ्रॉड करोड़ों रुपए सीज किया गया।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी राजहरा से निरीक्षक रविशंकर पांडेय, साइबर सेल प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आरक्षक राहुल मनहरे, संदीप यादव, पूरण देवांगन, मिथिलेश यादव, भोप साहू, विपिन गुप्ता, योगेश पटेल, गुलझारी साहू साइबर सेल, सुरेंद्र देशमुख का योगदान रहा।