नोडल अधिकारी की किसी को जानकारी नहीं थी। इस वजह से लोगों ने सुपरवाइजर को फोन करके इसके संबंध में बताया। तब जाकर सफाई कर्मियों को बुलाया गया। नाली का पूरा कचरा सड़क पर आ गया था, जिसे सफाई कर्मियों ने झाड़ू से हटाया। इसके बाद सड़क में एकत्र पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया गया। करीब 2 घंटे तक सड़़क में नाली का पानी खड़ा रहा।
हर वार्ड में है नोडल
यह हालात तब है जब हर वार्ड में निगम आयुक्त ने एक-एक नोडल तैनात किए है। उनकी जिम्मेदारी है कि वार्ड में घर-घर कचरा कलेक्शन और नालियों की सफाई नियमित हो रही है या नहीं। इस पर नजर रखना है। इसके बाद भी हालात इतने बदहाल हो चुके हैं।
हर दिन हो नालियों की सफाई
आप पार्टी के जसप्रीत सिंह ने नगर निगम, भिलाई के आयुक्त से मांग किया है कि हर दिन नालियों की सफाई करवाई जाए। इससे नाली जाम नहीं होती और बारिश में कचरा सड़क पर नहीं आएगा। हर माह निगम सफाई पर करीब 3 करोड़ खर्च कर रही है। लोगों को इसका लाभ भी नजर आना चाहिए।